
नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।
आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 6 तारीख 15 तारीख और 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 6 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

अंक ज्योतिष में 6 नंबर शुक्र का नंबर होता है और आने वाले 2020 में इसे साथ मिल रहा है राहु का जैसा कि आप लोगों में से बहुत लोग जानते होंगे कि शुक्राचार्य के गुरु हैं और उन्हें इस साल साथ मिल रहा है समान स्वभाव के राहु ग्रह का अंक ज्योतिष में ने बहुत ही अच्छा मित्र बताया गया है जब भी दोनों साथ आते हैं तो व्यक्ति के जीवन में वह सब होने लगती है जिसकी वह कल्पना भी नहीं किया रहता है आप कई सालों से जो सोच रहे हैं यह वही साल है जिसमें आपकी सोच और सपनों को पंख लगेगा अगर आप कई साल से विदेश जाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं तो यह साल आपका स्ट्रगल खत्म हो जाएगा और निश्चित रूप से ही आप विदेश यात्रा कर पाएंगे यह साल उन लोगों के लिए भी खास है जो विदेश से धन अर्जित करना चाहते हैं मीडिया से फिल्म से और परफ्यूम से जुड़े हुए लोगों का यह साल बहुत ही बेहतरीन जाने वाला है जो लोग मकान खरीदने या बनवाने की सोच रहे हैं तो आने वाला नया साल आपके लिए खुशियों भरा होगा अरे जाते-जाते आपकाअपना खुद का मकान देकर जाएगा । यह साल आपके लिए सुख-सुविधाओं की चीजें देकर जाएगा।

नौकरी और व्यापार :- नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगों का पिछला वर्ष बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा होगा आप जितनी भी मेहनत करते होंगे आपको उसका परिणाम नहीं मिला होगा। लेकिन इस वर्ष आपको आपकी मेहनत का पूरा परिणाम सूद समेत वापस मिलेगा। इस वर्ष यदि आप 90 परसेंट भी मेहनत करेंगे। तो भी आपको इसका 100% परिणाम मिलेगा। बस शर्त यह है कि आप कोई भी गलत रास्ता ना अपनाएं,नहीं तो आपको कोर्ट कचहरी के वी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

पारिवारिक जीवन :- इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन बहुत ही बेहतर और सुखद रहेगा। इस वर्ष आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान भी आ सकता है। लंबे समय से यदि आप अपनी फैमिली के लिए कोई घरेलू सुख सुविधा का सामान खरीदना साथ चाहते थे। तो इस वर्ष आपका वह इंतजार खत्म होगा। इस वर्ष आपके घर में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है।

विद्यार्थी :- विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष बेहतर परिणाम लेकर आएगा। इस वर्ष आप अपनी सीखी हुई विद्या को और भी गहन और मजबूत कर पाएंगे। इस वर्ष आप नई-नई चीजें सीखने का प्रयत्न करेंगे और उसमें सफल भी होंगे। जिन लोगों को एक अच्छे गुरु की तलाश है। इस वर्ष उन्हें कोई ऐसा मिलेगा जो आपको बेहतर मार्गदर्शन देगा।

सेहत :- इस वर्ष आपको स्वास्थ संबंधित कोई विशेष परेशानी नहीं आएगी। जो लोग लंबे समय से बीमार है, उन्हें इस वर्ष उनके स्वास्थ्य में काफी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। नियमित व्यायाम करें। खाना खाने के बाद कुछ कदम अवश्य चले।

मूलांक 6 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- गाय की सेवा करें और रोटी खिलाएं । शुक्रवार को खुश दिव्यांग को सफेद वस्तु का दान करें । भगवान शिव की आराधना करें ।पीले वस्त्रों के प्रयोग से बचें
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव