
नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।
आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख 14 तारीख और 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 5 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 5 वालों के लिए नया साल:- अंक ज्योतिष में पांच नंबर बुध ग्रह का नंबर होता है और इसे 2020 में साथ मिल रहा है राहु का यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा और खुशनुमा होने वाला है अगर आपका धन कहीं पर फंसा हुआ है आपकी जॉब में प्रमोशन रुकी हुई है तो यह साल आपका धन भी दिलवाए गा और आपकी प्रमोशन भी करवाएगा । जो लोग विदेश जाना चाहते हैं इस साल आपका यह सपना जरूर पूरा होगा जिन लोगों के अभी तक शादी नहीं हुई है और उनकी शादी की उम्र हो गई है तो इस साल निश्चित ही आपकी शादी होने के आसार बन रहे हैं । यह साल आपको भी वह सब भी देगा जिसके बारे में आपने कोई प्लान नहीं बनाया है इस वर्ष निश्चित ही आपके साथ कुछ अच्छे सकारात्मक बदलाव आएंगे जिससे आपकी जिंदगी सरल और सुगम बन जाएगी ।

नौकरी और व्यापार :- अगर आपकी जॉब में प्रमोशन रुकी हुई थी । तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही सुखद साबित होगा। आने वाला वर्ष आपको जॉब में प्रमोशन भी करवाएगा। साथ ही साथ आपकी सैलरी में बढ़ोतरी भी कराएगा। व्यापारी वर्ग के लोगों का यदि लंबे समय से कहीं पर धन फंसा हुआ है। तो इस वर्ष आपको थोड़े से प्रयास में ही आपका धन आपको मिल जाएगा। इस वर्ष यदि आप अपने व्यापार को बढ़िया स्तर से करने की सोच रहे हैं। तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा।

पारिवारिक जीवन :- सास बहू या पति पत्नी के रिश्तो में यदि लंबे समय से खटास चली आ रही है। तो आने वाले नए साल में आपके थोड़े से प्रयास से आपके अपने रिश्तो में मिठास लाई जा सकती है। इस वर्ष यदि आप अपने रिश्तो को सुधारने के लिए आप एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो आपके सामने वाला चार कदम आगे बढ़ आएगा बस आपको शुरुआत करनी है। आपको सलाह दी जाती है कि रिश्तो को निभाने के लिए और अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए यदि आपको थोड़ा झुकना पड़े तो यह आपका अपमान नहीं अपितु आपका बड़प्पन है।

विद्यार्थी :- विद्यार्थी वर्ग के लिए यह साल शुभ समाचार लेकर आएगा। जो विद्यार्थी लंबे समय से किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। और उनका रिजल्ट इस वर्ष आना है। तो उनके परिणाम सकारात्मक आने की ज्यादा से ज्यादा संभावना है। इस वर्ष आप एकाग्र मन से अपने पढ़ाई में लगे रहे। इस वर्ष आपको निश्चित ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।

सेहत :- स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए आपके पिछले वर्ष से काफी बेहतर होगा। जिन लोगों को यह शिकायत थी कि उन्हें दवाइयां सूट नहीं करती तो इस वर्ष आप निश्चिंत हो जाइए इस वर्ष आपका रोग भी पकड़ में आएगा। और आपको दवाइयां भी फायदा करेंगे।

मूलांक 5 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- सूर्य भगवान को जल दे । कुत्ते को दूध में भीगी हुई रोटी खिलाए । गाय को रोटी खिलाएं और सेवा करें । हरे कपड़ों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें संभव हो तो हरे रंग का रुमाल हमेशा अपने पास रखें हरी सब्जियां खाए । पूर्णिमा के दिन फिर बनाकर दिव्यांगों को खिलाएं ।
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव