मूलांक 8 कैसा रहेगा आपके आने वाला नया साल 2020

0
796

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।

आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 8 तारीख 17 तारीख और 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 8 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 8 वालों के लिए नया साल:- अंक ज्योतिष में नंबर 8 शनि का अंक होता है 2020 में इसे साथ मिल रहा है राहु का अंक ज्योतिष अगर यह दोनों नंबर साथ आते हैं लंबे समय के लिए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अगर यह थोड़े समय के लिए साथ आए तो यह बहुत अच्छा परिणाम देते हैं इसी वजह से आने वाला नया साल मूलांक 8 के जातकों के लिए बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगा । लेकिन आपको जो भी परिणाम मिलेगा उसमें थोड़ी सी देरीहोगी लेकिन कुछ उपाय करने से यह ठीक भी हो सकता है यह साल आपको अपना नजरिया सकारात्मक लेकर चलना है यह साल आपको परिश्रम तो कराएगा लेकिन साथ ही साथ इसका 100% फल भी आपको देगा आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि आपको हार नहीं मानना है यह साल वाकई में आप लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है । जो लोग आपसे उधार लेकर कई साल से बैठे हुए हैं उनसे आप थोड़ी कोशिश करिए आपके पैसे इस वर्ष जरूर मिल जायेंगे। 8 नंबर के जातको को किसी भी माह की 1,19 और 28 तारीख को थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए इन तारीखों को आपके साथ कोई दुर्घटना या चोरी होने की संभावना है।

नौकरी और व्यापार :- जो लोग अपने वर्तमान जॉब से खुश नहीं है ।और काफी समय से अपने जॉब में परिवर्तन चाहते हैं। तो यह साल आपके लिए बदलाव का साल सिद्ध हो सकता है इस साल आप अपने जॉब को चेंज कर सकते हैं । जो लोग अपनी नौकरी छोड़ कर कोई बिजनेस करना चाहते हैं। बोलो किसी योग्य ज्योतिष से साला लेकर अपने नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस वर्ष लोहे से जुड़े बिल्डिंग मटेरियल से जुड़े प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इस वर्ष आप लोग अपनी आदमी को दुगनी कर सकते हैं। आप लोगों को सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार से कोई गलत कदम या ठगी से पैसे कमाने की कोशिश बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। यदि आप ईमानदारी से काम करेंगे। तू यह वर्ष आपके लिए सुनहरा साबित होगा।

पारिवारिक जीवन :- इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा। यदि आप लंबे समय से कोई कार या स्कूटर खरीदने के मूड में थे। तो यह साल आपके उस सपने को साकार करेगा। सास बहू के झगड़े खत्म होंगे। आपसे प्यार बढ़ेगा। कुल मिलाकर आपके और आपके परिवार के लिए आने वाला नया साल बेहतर साबित होगा।

विद्यार्थी :- वकालत की पढ़ाई कर रहे लोगों के लिए आने वाला नया साल बहुत ही सुखद परिणाम लेकर आएगा। किसी भी कंपटीशन की तैयारी कर रहे लोगों को इस वर्ष उन्हें उनकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। जो लोग रिसर्च की फील्ड में है, और किसी विषय पर वह अटक गए हैं। उन लोगों को नए रास्ते मिलेंगे। जिससे वह अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा सकेंगे।

सेहत:- इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत उतार चढ़ाव की संभावना है। आपको ओवर वर्क से बचना चाहिए। स्वास्थ्य के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए ना ज्यादा बुरा और ना ज्यादा अच्छा है। कुल मिलाकर आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। खाने के बाद आपको कुछ कदम अवश्य चलना चाहिए।

मूलांक 8 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- काले और लाल रंग के कपड़ो का प्रयोग कम से कम करे शनि मंदिर में सरसो के तेल का दीपक जलाये काला तिल काला उरद और एक कील जरूर चढ़ाये। अगर संभव हो तो शनि चालीसा का पाठ करे
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव

अगर आपको अपनी जन्म तरीख पता है तो डाउनलोड करे महाकाल वाणी ऍप और जाने अपने बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − five =