मूलांक 1 कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला नया साल 2020

Share Article

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।
आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख 10 तारीख 19 तारीख और 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 1 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 1 वालों के लिए नया साल:- अंक ज्योतिष में नंबर 1 सूर्य का नंबर बताया गया है, और हम इसे राजा का नंबर भी मानते हैं । किसी भी जातक का मूलांक कभी बदलता नहीं वह जीवन भर समानता है। लेकिन जैसे-जैसे साल बदलते हैं, वैसे वैसे उन्हें नए-नए ग्रहों के साथ चलने का मौका मिलता है। जैसे इस साल राजा को अर्थात 1 नंबर के जातक को राहु का साथ मिलेगा। अगर हम अंक शास्त्र के हिसाब से चले तो 1 नंबर राजा और 4 नंबर राहु को कभी-कभी 1 नंबर को पॉजिटिव सूर्य और चार नंबर को नेगेटिव सूर्य कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि, यह है तो एक ही परिवार के लेकिन अलग-अलग स्वभाव के, अगर इनको हमेशा साथ रहना हो तो यह बहुत अच्छे नहीं माने जाते हैं। जैसे कि कोई मूलांक 1 का जातक किसी मूलांक 4 वाले जातक से कोई पार्टनरशिप करें या शादी करें। तो ऐसे लोगों के जीवन भर में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं । लेकिन अगर यह थोड़े समय के लिए साथ आए जैसे कि आने वाला नया साल आपके जीवन में थोड़े समय के लिए ही रहेगा । इस वजह से यह साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। अगर आप कोई नई चीज सीख रहे हैं । कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो यह आपकी कोशिशों में चार चांद लगा देगा । एक नंबर के जातक को इस साल आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा । जो लोग किसी जल संबंधित व्यापार से जुड़े हुए हैं, आने वाला नया साल उनके लिए अपार खुशियां लेकर आएगा । वह अपने व्यापार को ज्यादा से ज्यादा फैलाने में कामयाब हो सकते हैं । अगर आप आने वाले नया साल से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहते हैं। और समाज में मान प्रतिष्ठा पाना चाहते हैं, तो आप कड़ी से कड़ी मेहनत करिए आपको इसका 100% लाभ अवश्य मिलेगा । आपको सिर्फ एक छोटा सा काम यह करना है, कि अगर आप किसी भी चीज की शुरुआत करें, तो बिना लक्ष्य बनाए कोई भी कार्य ना करें। और आपका लक्ष्य ऐसा होना चाहिए कि वह करने योग्य हो ऐसा नहीं कि आप यह कहे कि आप इस साल करोड़पति बन जाए, प्रधानमंत्री बन जाए या ऐसा ही कुछ । आपको अपना लक्ष्य इस तरह रखना है कि जैसे अगर आपकी कमाई ₹100000 है, तो आप लक्ष्य करें 2020 के आखिर तक मैं मेहनत से इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करूंगा । अगर आपका लक्ष्य ऐसा है तो राहु आपको यह दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा । राहु की बस एक शर्त है कठिन परिश्रम और अगर यह आप करते हैं तो निश्चय ही आपको आपका लक्ष्य जरूर मिलेगा।

नौकरी और व्यापार:- नौकरी पेशा वालों के लिए यह साल अच्छा जाने वाला है इस साल आप लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे पाएंगे आपकी काफी सराहना होगी इस वर्ष आपको प्रमोशन मिलने के आसार है । व्यापार से जुड़े हुए लोगों का इस वर्ष व्यापार में बढ़ोतरी होगी तथा नए अवसर मिलेंगे अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अच्छा साबित होगा ।

पारिवारिक जीवन :- मूलांक 1 के जातक का पारिवारिक जीवन मिलाजुला परिणाम देगा । किसी भी व्यर्थ की बहस बाजी से बचें यह आपके रिश्तो में खटास ला सकता है।

विद्यार्थी :- विद्यार्थी वर्ग के लोगों को इस साल बहुत ही अच्छे परिणाम मिलने के आसार है अगर आप किसी कंपटीशन की तैयारी में लगे हुए हैं निश्चिती आपके लिए यह साल अच्छा साबित होगा आपको अपनी मेहनत में जरा भी कसर नहीं छोड़नी चाहिए अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो आगे सफलता आपका इंतजार कर रही है ।

सेहत :-अगर आप पुरुष हैं तो इस वर्ष आपको अपनी शरीर के दाहिने हिस्से में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। और अगर आप स्त्री हैं तो आपको अपने शरीर के बाएं हिस्से में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर विशेष रूप से कहे तो आपको अपनी आंख का ध्यान रखना चाहिए। आपको सलाह दी जाती है कि अब ज्यादा से ज्यादा नंगे पाव हरी घास पर चले और गाजर, मूली, खीरा, ककड़ी का विशेष रूप से सेवन करें ।

मूलांक 1 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- आपको जल में लाल कुमकुम और अक्षत डालकर प्रतिदिन सूर्य को जल देना चाहिए । आपको दाहिने हाथ पर लाल धागा बांध के रखना चाहिए या आपको जेब में हमेशा लाल रुमाल रखना चाहिए ।

नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है । वार्षिक राशिफल है, अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव

अगर आपको अपनी जन्म तरीख पता है तो डाउनलोड करे महाकाल वाणी ऍप और जाने अपने बारे में

You might also like

#Mindey

@mindey