मूलांक 2 कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला नया साल 2020

0
807
mulank 2
Numerology Prediction for life path number 2 people for 2020

मूलांक 2 कैसा रहेगा आपके आने वाला नया साल 2020
नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।

आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 2 तारीख 11 तारीख 20 तारीख और 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 2 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 2 वालों के लिए नया साल :- अंक ज्योतिष में 2 नंबर को चंद्रमा का नंबर कहते हैं और इसका चंद्रमा को साथ मिल रहा है राहु का, राहु कैसा ग्रह है जो हमेशा अपनी मनमानी करता है वहीं दूसरी तरफ चंद्रमा बहुत ही सौम्य और चंचल स्वभाव का ग्रह है इस लिहाज से देखा जाए तो आपको आने वाले नए साल में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है आप को विशेष रूप से नए साल में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा । इस वर्ष आपको चोट चपेट लगने के अभी आसार दिख रहे हैं अगर आप नौकरी के पैसे में है तो आपको अपनी वाणी में मिठास लानी होगी । अपने साथी कर्मचारियों से आपको अच्छा व्यवहार करना चाहिए खासकर अपने बॉस से नहीं तो ईश्वर साहब की नौकरी खतरे में पड़ सकती है । जिसकी वजह से आप डिप्रेशन के शिकार भी हो सकते हैं इसकी एक वजह हो सकती है कि आप परिश्रम खूब करें और आप उसका पूरा परिणाम ना मिले जिसकी वजह से आप हताश और निराश हो सकते हैं । आपको एक विशेष सलाह या दी जा रही है कि अगर आप किसी प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो यह समय उचित नहीं है और आप कोर्ट कचहरी के किसी भी मामले में इस वर्ष कोई गवाही ना दे तो आपके लिए उचित होगा । किसी के ऊपर बिना जांचे परखे 2020 में भरोसा ना करें हो सकता है वह आपको धोखा दे या धन संबंधी मामलों में आपका नुकसान करें ।


नौकरी और व्यापार :- नौकरीपेशा वालों के लिए यह साल मिलाजुला परिणाम दे सकता है आपका अपने साथी कर्मचारियों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है । काम की वजह से इस वर्ष आपको मानसिक तनाव भेजना पड़ सकता है । इस वर्ष ऐसा भी हो सकता है कि जहां अपना चाहे वहां आपका तबादला भी हो सकता है अपनी स्थिति को अनुकूल बनाने के लिए भगवान शिव की आराधना करें ।

पारिवारिक जीवन :- इस वर्ष आपके पारिवारिक स्थिति मैं उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपका अपने जीवन साथी के साथ मतभेद भी हो सकता है । ईश्वर आपको किसी भी पराई स्त्री से सावधान रहना होगा। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे आपके मान सम्मान में कमी आए। इस वर्ष पारिवारिक कलह की भी स्थिति बन रही है तो बेहतर यही होगा कि छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें।

विद्यार्थी :- विद्यार्थी वर्ग के लिए यह साल उतना बेहतर नहीं होगा जितना पिछला साल था। ईश्वर साहब की चंचलता बढ़ेगी। पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होंगे। मन मुताबिक परिणाम मिलने की कम संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि मां सरस्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करें। एकाग्रता के लिए मेडिटेशन योगा अवश्य करें।

सेहत :- इस वर्ष आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इस वर्ष ऐसी स्थिति बनती दिख रही है कि सबसे ज्यादा अगर आपको कहीं नुकसान है। तो आपके स्वास्थ्य क्षेत्र में है इस वर्ष आप मानसिक रोग से पीड़ित हो सकते हैं। आपके शरीर के दाहिने हिस्से में कोई परेशानी आ सकती है। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।

मूलांक 2 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- आपको भगवान भोलेनाथ को अक्षत कुमकुम और पुष्प का जल देना चाहिए । अगर संभव हो तो शिव चालीसा का पाठ करें और सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अवश्य चढ़ाएं ।

नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव

अगर आपको अपनी जन्म तरीख पता है तो डाउनलोड करे महाकाल वाणी ऍप और जाने अपने बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − one =