मूलांक 3 कैसा रहेगा आपके आने वाला नया साल 2020

Share Article

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।

आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख 12 तारीख 21 तारीख और 30 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 3 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 3 वालों के लिए नया साल:-अंक ज्योतिष में तीन नंबर बृहस्पति का नंबर होता है इस वर्ष इसे साथ मिलेगा नंबर 4 का जोकि राहु का नंबर है । यह साल उन लोगों के लिए सबसे अच्छा होगा जो लोग मार्केटिंग में सेल्स में है और जो लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं एजुकेशन सेक्टर में है डॉक्टर है या काउंसलर है ऐसे लोगों के लिए यह साल बहुत ही बेहतरीन होने वाला है आने वाला नया साल 2020 ढेर सारी खुशियों से भरा होगा वह जैसा सोचेंगे काफी हद तक चीज है उसी तरह से होंगी।

नौकरी और व्यापार :- अगर आप लंबे समय से अपने जॉब में प्रमोशन चाहते थे। या अपनी सैलरी में बढ़ोतरी जाते थे, तो यह साल आपके लिए खुशियों भरा होगा । यह साल उनके लिए भी अच्छा साबित होगा। जो नौकरी की तलाश में है। इस वर्ष उन्हें मनचाहा जॉब मिलने की पूरी पूरी संभावना है। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं या किसी भी प्रकार से शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं। उनके लिए यहां साल बहुत ही बेहतरीन जाएगा। ईश्वर सुने बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलेगा। बस आपको करना इतना है कि आप कर्म करना ना छोड़े।

पारिवारिक जीवन :- इस वर्ष आपके पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी होगी। जो लोग विवाहित हैं उन्हें इस वर्ष संतान सुख की भी प्राप्ति होगी। इस वर्ष आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य या पूजा प्रतिष्ठान अवश्य होगा। यदि आप लंबे समय से परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे थे। तो यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा।

विद्यार्थी :- ईश्वर आपको आपके मेहनत का सत प्रतिशत परिणाम मिलेगा। आपका मन पढ़ाई में खूब लगेगा। अगर आप इस वर्ष कोई नई चीज सीखने का या पढ़ने का मन बना रहे हैं । तो यह साल आपके लिए बेहतर सिद्ध होगा जो विद्यार्थी किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं। ईश्वर सुने बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।

सेहत :- इस वर्ष आपको अपने सेहत को लेकर कोई खास परेशान होने की जरूरत नहीं है लंबे समय से किसी बीमारी की चपेट में है। तो इस वर्ष आपको पिछले के सालों से आपको अपने स्वास्थ्य में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा। अपनी दवाइयां समय से ले तथा समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

मूलांक 3 के लिए 2020 के कुछ उपाय:- आने वाले नए साल में आप ज्यादा से ज्यादा पीले वस्त्रों का प्रयोग करें । केले के पेड़ पर हल्दी वाला जल अवश्य चढ़ाएं । बृहस्पतिवार के दिन शाम को केले के पेड़ के पास एक दीपक अवश्य जलाएं इससे आपको बहुत लाभ होगा । जब भी कहीं किसी कार्य के लिए बाहर जाएं पीले चंदन का टीका या हो सके तो केसर का तिलक जरूर लगाएं जिसे आपकी सफलता के चांसेस और भी बढ़ जाएंगे ।
नोट :-
ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव

अगर आपको अपनी जन्म तरीख पता है तो डाउनलोड करे महाकाल वाणी ऍप और जाने अपने बारे में

You might also like

#Mindey

@mindey