मूलांक 4 कैसा रहेगा आपके आने वाला नया साल 2020

0
881

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है महाकाल वाणी के ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कि आने वाला नया साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा । दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की चर्चा करेंगे हम आपको अपने पेज के माध्यम से बताएंगे की आने वाला नया साल आपके लिए क्या-क्या लेकर आने वाला है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आने वाले नए साल को अगर हम जोड़ते हैं जैसे (2020 = 2 + 0 + 2 + 0 = 4) तो हमें 4 नंबर मिलता है जो कि राहु का नंबर है और अगर अब राहु की बात करें तो राहु के पास केवल सिर है धड़ नहीं, इसी कारण यह अभाव को दर्शाता है, क्योंकि इसके पास शरीर नहीं है इस वजह से यह हमेशा पूर्णता की ओर जाना चाहता है यह ग्रह कभी भी शांत होकर नहीं बैठता है । सिर्फ सिर का हिस्सा होने की वजह से इसमें बुद्धिमता भरी होती है और जैसे ही इसे कोई शरीर मिलता है यह पूर्णता को प्राप्त होता है तब यह अपने पूरे पावर में होता है और आदमी को वह सब दिलाता है जिसकी उसे जरूरत होती है लेकिन जब तक इसे शरीर नहीं मिलता है तो यह आदमी को बहुत ज्यादा परिश्रम कराता है और उसे उसके परिश्रम का पूरा परिणाम भी नहीं मिलता है ।

आइए हम आपको बताते हैं जिन लोग का जन्म किसी भी महीने की 4 तारीख 13 तारीख 22 तारीख और 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है और आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताएंगे की मूलांक 4 के लोगों के लिए आने वाला नया साल कैसा रहेगा ।

मूलांक 4 वालों के लिए नया साल:- अंक ज्योतिष में नंबर 4 राहु का नंबर होता है और इस साल 2020 में साथ मिल रहा है राहु का ही जब एक ही स्वभाव के ग्रह एक साथ आ जाएं तो यह इसी तरह का मेल होगा जैसे कि आप किसी प्रोजेक्ट में एक लक्ष्य के साथ काम कर रहे हो और आपको एक और साथी मिल जाए जिसकी सोच और लक्ष्य आपके सामान्य हो तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा जैसा काम होगा अब जो आपका काम 6 महीने में पूरे होने वाला है आपके सो जैसा दूसरे के आ जाने से आपका यह कार 6 महीने से कम समय में और बहुत ही बेहतरीन ढंग से पूरा होगा । ईश्वर से जो लोग बिजनेस में है और शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं उनके लिए यह साल बेहतरीन होगा और बहुत कुछ देगा भी । लम्बे समय से आप जो गाड़ी या घर खरीदने की सोच रहे है इस साल आपकी ये मनोकामना जरूर पूरी होगी। आपको सलाह दी जाती है कि ईश्वर आप कोई भी शॉर्टकट मत बनाइए वरना आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और अगर आप रातो रात अमीर बनने की सोच रहे हैं तो राहु आपको सिर्फ भ्रम में रखेगा उसे पूरा कभी नहीं होने देगा लेकिन अगर आप परिश्रम करते हैं तो आपको यह आपकी परिश्रम का 100% परिणाम देगा । जिन लोगों ने कई वर्षों से अपने लिए कुछ अच्छा सोच रखा है और उस पर हुआ परिश्रम से कार्य कर रहे थे तो यह साल आपको आपकी मेहनत का फल अवश्य देगा । आपको सलाह दी जाती है कि आप कभी भी किसी का दिल ना दुखाए अपनी वाणी में मिठास लाएं ।

नौकरी और व्यापार :- नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह साल हर प्रकार से बेहतर साबित होगा । इस वर्ष आपकी आमदनी में काफी बढ़ोतरी होगी। यह वर्ष खासकर व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगा। ईश्वर से आपका व्यापार अपने चरम पर होगा। आप मेहनत करते रहिए इस वर्ष आपको आपके मेहनत से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

पारिवारिक जीवन :- यह वर्ष उन लोगों के लिए बेहद खास होगा। जिन लोगों की काफी समय है, शादी में देरी हो रही है। इस वर्ष आपकी शादी होने की उम्मीद बहुत ज्यादा है। शादीशुदा लोगों के लिए भी यह साल ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है। इस वर्ष आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य तथा संतान का जन्म भी हो सकता है। लंबे समय से अगर आपके परिवार में पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आने वाले नए साल में आपके परिवार की स्थिति में बहुत ही अच्छे सुधार आएंगे। और परिवार में खुशियां लौट आएंगे।

विद्यार्थी :- विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष नई चीजें सीखने का वर्ष है। जो लोग बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। खासकर उन्हें इस वर्ष उन्हें बेहतर सफलता मिलेगी।

सेहत :- इस वर्ष आप ओवरवर्क से बचे। इस वर्ष आपको अपने शरीर के दाहिने हिस्से का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

मूलांक 4 के लिए 2020 के कुछ उपाय :- सूर्य भगवान की उपासना करें ।शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में किसी गरीब को सफेद वस्तु का दान अवश्य करें । काले रंग का प्रयोग कम से कम करें ।
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव

अगर आपको अपनी जन्म तरीख पता है तो डाउनलोड करे महाकाल वाणी ऍप और जाने अपने बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen + fourteen =