अंक ज्योतिष Ank Jyotish numerology astrology

0
1696
numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology


कोई ना कोई ग्रह किसी ना किसी नंबर से जुड़ा हुआ है इन्हीं नंबरों और ग्रहों की चाल की गणना को अंक ज्योतिष कहा जाता है। इसके कुछ मूल शब्द होते हैं, जैसे मूलांक, भाग्यंक, जीवन पाथ, डेस्टिनी नंबर, हर्ट डिजायर इत्यादि इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण होता है। मूलांक यह आपकी जन्मतिथि पर आधारित होता है। मान लीजिए कि आपका जन्म 3 तारीख को हुआ है तो आप का मूलांक होगा 3 और अगर आपका जन्म किसी माह की 24 तारीख को हुआ है, तो 2 और 4 को जोड़कर जो अंक आएगा वह आपका मूलांक होगा जैसे 24 में 2 और 4 को जोड़ने पर 6 आता है,तो आपका मूलांक होगा 6, अंक ज्योतिष के अनुसार जातक के पसंद ना पसंद गुण-अवगुण, स्वभाव, शारीरिक बनावट, सोच-विचार, व्यवसाय, मानसिक स्थिति, सब अलग-अलग होती हैं. क्योंकि प्रत्येक संख्या पर किसी ना किसी ग्रह का प्रभाव होता है। उसका प्रभाव उस अंक के लोगों पर भी दिखाई देता है मूलांक 1 से 9 तक होते हैं इसमें 1 से लेकर 31 तारीख तक के जन्मे लोगों की गणना की जा सकती है।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक:- 1
मूलांक 1 स्वामी ग्रह:- सूर्य
मूलांक 1 शुभ दिन:- रविवार

जिन जातकों का जन्म किसी माह की 1 तारीख, 10 तारीख, 19 तारीख, और 28 तारीख, को हुआ है। उन सब का मूलांक एक होता है मूलांक 1 के जातक की सामान्यतः बाल घने होते हैं। आंखों में चमक होती है, उनकी दृष्टि बहुत ही पैनी तथा उनका कद औसत से थोड़ा छोटा होता है, चेहरे पर लालिमा होती है, कुल मिलाकर यह बहुत ही आकर्षक होते हैं, मूलांक 1 के जातकों के स्वामी सूर्य है, मूलांक 1 के जातकों का स्वभाव ऊर्जावान, रचनात्मक, प्रतिभावान, प्रेरणा शील, क्रियाशील तथा यह बहुत ही सच्चे होते हैं,और मुश्किल परिस्थितियों का डटकर सामना करने वाले बहादुर और साहसी होते हैं मूलांक 1 के जातक स्वयं की मर्जी के मालिक होते हैं इन्हें दूसरों से सलाह लेना या आदेश लेना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 2मूलांक 2 स्वामी:-चंद्रमा मूलांक 2 शुभ दिन:-सोमवारजिन जातकों का जन्म किसी माह कि 2 तारीख, 11 तारीख, 20 तारीख, तथा 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होता है मूलांक 2 के जातकों का चेहरा गोल होता है,परंतु यह थोड़ा पतले होते हैं, तथा इनका चेहरा सुंदर होता है। इनका स्वामी चंद्रमा होते हैं, जिसकी वजह से इनका स्वभाव बहुत ही चंचल होता है, एक जगह टिक कर नहीं रहते लेकिन यह बहुत ही क्रियाशील तथा इनकी सोचने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है, यह कर्म में विश्वास करने वाले होते हैं, और हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं। यह हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहते हैं। और उसे अंजाम तक भी पहुंचाते हैं यह सिर्फ अपनी खुशी से मतलब नहीं रखते अपितु यह दूसरे को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखते हैं, और उन्हें खुश रखने का प्रयत्न करते रहते हैं इनको प्रकृत से पशु पक्षियों से बहुत ज्यादा लगा होता है।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

 

मूलांक 3मूलांक 3 स्वामी:-बृहस्पति मूलांक 3 शुभ दिन:-मंगलवार और बृहस्पतिवारजिन जातकों का जन्म किसी माह के 3 तारीख, 12 तारीख, 21 तारीख या 30 तारीख को हुआ है। उनका मूलांक 3 होता है, मूलांक 3 वाले जातकों का कद काठी लंबा तथा रंग गोरा होता है। इनका मस्तक चौड़ा होता है, यह देखने में पढ़े लिखे तथा ज्ञानी दिखते हैं। इनकी आंखें बड़ी और चमकदार होती हैं। मूलांक 3 के जातक उम्र बढ़ने के साथ साथ मोटापा और गंजेपन के शिकार हो जाते हैं, मूलांक 3 जातको के स्वामी बृहस्पति हैं, जिसकी वजह से ही यह बुद्धिमान और मजाकिया स्वभाव के होते हैं, तथा साथ ही यह बहुत ही नम्र स्वभाव के होते हैं। यह लोगों का मान सम्मान करते हैं मूलांक 3 के जातक बहुत ही अच्छी बुद्धि के साथ साथ बहुत ही अच्छे स्वभाव के माने जाते हैं, जिसके कारण इनकी मित्र मंडली बहुत बड़ी होती है जिसकी वजह से इनकी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। यह आत्मनिर्भर रहना पसंद करते हैं।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

 

मूलांक 4मूलांक 4 स्वामी:-राहु मूलांक 4 शुभ दिन:-रविवारजिन जातकों का जन्म किसी माह की 4 तारीख, 13 तारीख, 22 तारीख, और 31 तारीख को हुआ है। उनका मूलांक 4 होता है। 4 मूलांक के जातकों का कद छोटा होता है। तथा रंग गेरुआ होता है। और उनके बाल रूखे होते हैं, परंतु इनकी छवि शानदार होती है। मूलांक 4 के जातकों का स्वामी ग्रह राहु है। इसकी वजह से इन व्यक्तियों का शरीर बलशाली, ऊर्जावान, प्रगतिशील होता है। यह ज्यादातर अपने ही धुन में रहते है, इन्हें पुरानी चीजों और परंपराओं से ज्यादा लगाओ नहीं होता अतः यह अपना रास्ता खुद बनाने में विश्वास रखते हैं अपने इसी स्वभाव के कारण ज्यादातर बहस में फंस जाते हैं राहु स्वामित्व वाले जातक थोड़े अहंकारी तथा हटी स्वभाव के होते हैं इनको दिखावा,चापलूसी बिल्कुल पसंद नहीं आती तथा कला और संगीत के प्रति उनका रुझान बहुत ज्यादा होता है 4 मूलांक के जातक थोड़े कंजूस स्वभाव के होते हैं।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 5मूलांक 5 स्वामी:-बुध मूलांक 5 शुभ दिन:-बुधवारजिन जातकों का जन्म किसी महीने की 5 तारीख, 14 तारीख और 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है। मूलांक 5 के जातकों की शारीरिक बनावट ऐसी होती है कि उनका कद औसत होता है, तथा उनके चेहरे पर लालिमा होती है। यह अक्सर तेज चलते हैं, मूलांक 5 के स्वामी बुध जिसकी वजह से मूलांक 5 के जातकों की बुद्धि बहुत ही अच्छी मानी जाती है। यह बहुत ही ज्ञानी तथा बुद्धिजीवी होते हैं, किसी भी फंसे हुए काम को बहुत ही चतुराई से करते हैं, मूलांक 5 के जातक दिल और दिमाग दोनों से उत्तम होते हैं। यह किसी भी स्थिति का वर्णन बहुत ही सुंदर ढंग से करते हैं तथा मूलांक 5 के जातक बहुत ही दयालु तथा लोगों की मदद करने वाले होते हैं।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 6मूलांक 6 स्वामी:-शुक्र मूलांक 6 शुभ दिन:-सोमवार, शुक्रवार व बृहस्पतिवारजिन जातकों का जन्म किसी महीने की 6 तारीख, 15 तारीख और 24 तारीख को हुआ है ,उनका मूलांक 6 होता है। मूलांक 6 के जातक अपने जीवन को बहुत ही शानदार ढंग से जीने के लिएजाने जाते है। इनका व्यक्तित्व बहुत ही मनमोहक होता है, मूलांक 6 के लोग बहुत ही आकर्षक घुंघराले काले बाल वाले और देखने में सुंदर होते हैं मूलांक 6 के जातक खुशमिजाज लोकप्रिय प्रेम को महत्व देने वाले तथा कोमल हृदय के होते हैं। साथ ही साथ यह सुंदरता और स्वच्छता को पसंद करने वाले होते हैं। इन्हें अच्छे कपड़ों और खान-पान का शौक होता है। यह लोगों से बहुत ही अच्छे ढंग से पेश आते हैं। यह लोग ऊर्जा और उमंग से भरे होते हैं। मूलांक 6 के लोग लोगों को बहुत ही प्रिय होते हैं। क्योंकि इनके बोलने की क्षमता तथा चाल ढाल बहुत ही अच्छी होती है।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 7मूलांक 7 स्वामी:- केतु ग्रह मूलांक 7 शुभ दिन:-रविवार व सोमवारजिन जातकों का जन्म किसी महीने की 7 तारीख, 16 तारीख,और 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है। मूलांक 7 के जातकों का कद लंबा तथा शरीर दुबला पतला होता है। मूलांक 7 के स्वामी ग्रह केतु है। इस वजह से इस मूलांक के व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही गुप्त होता है। अपनी सारी बातें किसी को पता नहीं होने देते। यह बहुत ही उदार प्रवृत्ति के होते हैं। कभी-कभी इनमें आलस भी बहुत ज्यादा होता है। लेकिन यह क्रियाशील भी होते हैं, नई चीजें या नए विचार का यह जातक हमेशा स्वागत करते हैं,इन्हे नई चीजें करने में भी बहुत मजा आता है। मूलांक 7 के जातक स्वतंत्र प्रवृत्ति के होते हैं। इन्हें नई चीजें और नई जगह बहुत पसंद होती है। जिसकी वजह से यह यात्रा करते रहते हैं।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 8मूलांक 8 स्वामी ग्रह:- शनि मूलांक 8 शुभ दिन:- बुधवार और शनिवारजिन जातकों का जन्म किसी माह की 8 तारीख, 17 तारीख को, 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। मूलांक 8 वाले व्यक्ति का रंग सावला तथा कद लंबा होता है। यह थोड़ा दिखने में असाधारण लगते हैं। यह थोड़ा दुबले पतले तथा इनके दांतों की बनावट आड़ी तिरछी होती है। मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि है, जिसकी वजह से इस मूलांक के व्यक्ति अनुशासन प्रिय, समझदार, बुद्धिमान होते हैं। साथ ही साथ यह बहुत ही फुर्तीले होते हैं। मूलांक 8 के व्यक्तियों की शिक्षा अच्छी होती है। यह उच्च पद पर आसीन होते हैं। यहां बहुत ज्यादा मजाकिया स्वभाव के नहीं होते यह बहुत ही शांत होते है। और यह चीजों को सोच समझ कर ही करते हैं।

numerology, astrology, astrology numerology, learn numerology, numerology astrology, numerology in astrology, numerology forecast, numerology meanings, numerology prediction, numerology hindi, astrology (astrology), numerology birth date, astrology numerology tarot, astrology numerology now, great astrology and numerology minds, number 5 astrology, numbers in astrology, name astrology

मूलांक 9
मूलांक 9 स्वामी ग्रह:- मंगल
मूलांक 9 शुभ दिन:- सोमवार और मंगलवार
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 9 तारीख, 18 तारीख, और 27 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 9 होता है। मूलांक 9 के जातकों की छाती चौड़ी सूगठित गठित बदन तथा चाल रौबदार होती है। मूलांक 9 के जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है, जिसकी वजह से मूलांक 9 के जातक बहुत ही बहादुर और हिम्मती होते हैं। आपके अंदर बहुत ही ज्यादा शारीरिक शक्ति होती है।आप साहसी स्वभाव के होते हैं। आप किसी भी विकट परिस्थिति में पीछे नहीं हटते तथा आप उसका डटकर सामना करते हैं। आपको खतरों से खेलने में बहुत मजा आता है। 
नोट:-यहाँ पे दी गई जानकारी सामन्तया सभी के लिए सामान है और ज्यादा जानकारी के लिए हम एक एक मूलांक के जातको के लिए पोस्ट लेकर आएंगे जिसमे विस्तृत जानकारी होगी। हमें सपोर्ट और प्यार देने के लिए आपको साधुवाद 

ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 19 =